मुजफ्फरनगर। डीएम सीबी सिंह ने मिशन प्रेरणा की बैठक करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को पंद्रह दिन के अंदर 19 पैरा मीटर्स पर पूर्ण कराने के डीपीआरओ को निर्देश दिए। जिले में जर्जर भवन को चिह्नित कर इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। इसमें जनपद में कुल 330 विद्यालय चिह्नित हुए हैं।

लोकवाणी भवन में हुई बैठक में बीएसए मायाराम ने बताया कि समिति को 204 विद्यालयों के प्रमाणपत्र दिए जा चुके हैं। अवशेष 126 के लिए समिति को 15 दिन के अंदर विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यालयों के जर्जर या मरम्मत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के समिति को निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें। स्पोर्ट किट, दवाइयों की भी प्राथमिकता के आधार पर जांच करें और 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने मिड-डे मील पर भी कहा कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाला भोजन स्वच्छ एवं साफ हो ओर साथ ही स्वादिष्ट हो। उन्होंने नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, नि:शुल्क स्वेटर वितरण योजना, नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, नि:शुल्क बैग वितरण योजना, नि:शुल्क जूता मोजा वितरण योजना आदि पर चर्चा करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।