मुजफ्फरनगर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी तथा व्यापारी संगठनों से जुडे नेताओं ने भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग की है। आज इस संबंध में व्यापारी नेताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस करने की मांग की करते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन सौपा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्यामसिंह सैनी, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, सुल्तान सिंह नामधारी, बाबूराम मलिक, अजय गुप्ता, अलका शर्मा, अनिल तायल, अमित मित्तल, पंकज झा, मनोज गुप्ता, विकास अग्रवाल, दीपक गोयल, हिमांशु कौशिक, सुमित गुप्ता, पूनम चौधरी, पंकज गोयल, आदि मौजूद रहे। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो