खरखौदा। कस्बा के वार्ड दो निवासी बैंककर्मी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वार्ड दो निवासी अंकुर पुत्र स्वर्गीय राजपाल कस्बा खरखौदा में ही एसबीआई बैंक शाखा में संविदा पर कार्यरत था। अंकुर अपनी पत्नी, दो बेटी व एक बेटे के साथ रहता था। रविवार शाम करीब आठ बजे वह कमरे की कुंडी बंद कर छत में लगे पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटक गया। काफी समय तक कमरा नहीं खुलने पर जब उसकी पत्नी ने देखा तो वह मृत अवस्था में लटका मिला। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।