मुजफ्फरनगर। समाजवादी लोहिया वाहिनी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि पदाधिकारी बनाए गए सभी कार्यकर्ता सेक्टर व बूथ स्तर पर भाजपा सरकार की नाकामी की जनता में पोल खोलने का काम करें। संदीप धनगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश को फिर से उन्नति देने के लिए व जनहित की योजनाओं को फिर से लागू करने के लिए सपा सरकार लाना जरूरी है। अंसार आढ़ती, साजिद हसन, गौरव जैन, डॉ इसरार अल्वी ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों को संबोधित किया। लोहिया वाहिनी जिला महासचिव रागिब, जिला उपाध्यक्ष आशीष त्यागी, आशु मलिक, मुरसलीन चौधरी, शाहिद कुरैशी, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल, जिला सचिव पंकज सैनी, मुकीम अहमद, अनिल कुमार, फारूक, अमित, आकाश, तहसीन अहमद, मौहम्मद अली को बनाया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य में विकास कुमार कटारिया, अंकित कुमार, मुस्तकीम, सोनू पाल, अनीस, संदीप कुमार मौजूद रहे।