मुजफ्फरनगर। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि हरिद्वार से खतौली तक हाईवे पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र का बोर्ड लगाकर दूसरे समुदाय के लोग ढाबे और रेस्टोरेंट चला रहे हैं। इन सभी ढाबों के खिलाफ एक जुलाई से अभियान चलाया जाएगा।

पचेंडा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पर स्वामी यशवीर महाराज और उनके समर्थकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने एनएच 58 पर संचालित कुछ ढाबों के खिलाफ अभियान चलाए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभियान में ढाबा संचालकों की आईडी देखी जाएगी, अगर कोई दूसरे समुदाय का पाया जाता है, तो वहां से बोर्ड हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार से गंगा में डुबकी लगाकर आने वाली हिंदू समाज के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। प्रशासन या खुद ढाबे संचालक एक जुलाई से पहले अपने आप ही बोर्ड हटा लें, अन्यथा वह अपने हिसाब से बोर्ड को हटाएंगे। इस मौके पर आचार्य ब्रह्मचारी मृगेंद्र, टिंकू कुमार, हीरा लाल, जितेंद्र कुमार, बबलू कश्यप, अजय और दिपांशु आदि मौजूद रहें।