मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 15 जुलाई को होने वाली यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 22 जुलाई को होगी। जिले में सात सौ अधिक बच्चों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया है। शिव रात्रि वाले दिन यानि 15 जुलाई को यह परीक्षा कराई जानी थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने लेटर जारी कर 22 जुलाई को परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है।

डीआईओएस ने बताया कि यहां हाईस्कूल के 365 और इंटरमीडिएट के 426 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजकर 15 मिनट तक चलेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल, पेजर समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर पाबंदी रहेगी। प्रश्नपत्रों के पैकेट को केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही खोले जाएंगे।