जानसठ (मुजफ्फरनगर)। व्हाट्सएप पर फोटो देखकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नायब तहसीलदार के चपरासी और अमीन के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर दोनों के बीच मारपीट हुई। गुस्साए अमीन ने नायब तहसीलदार कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। एसडीएम अभिषेक कुमार ने अमीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बुधवार को तहसीलदार जसमेंदर सिंह के चपरासी छोटू और तहसील के अमीन मोहित के बीच व्हाट्सएप के फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि चपरासी छोटू ने अमीन मोहित को थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्साए अमीन ने नायब तहसीलदार की कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ कर दी।

सूचना मिलने पर एसडीएम अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने नायब तहसीलदार जसमेंदर सिंह और अन्य कर्मचारियों से घटना की जानकारी की। जांच में दोषी पाए जाने पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अमीन मोहित को निलंबित कर दिया।

इस मामले में समझौता कराने को तहसील में देर शाम तक भी अमीन संघ के पदाधिकारी और एसडीएम के बीच वार्ता जारी रही। मगर, वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। अमीन मोहित के प्रकरण की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोग भी तहसील में पहुंचे।

नायब तहसीलदार की कोर्ट में अमीन मोहित द्वारा तोड़फोड़ की गई। जांच पड़ताल करने के बाद मोहित को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी लिखकर भेजा जा चुका है। – अभिषेक कुमार, एसडीएम तहसील जानसठ।