मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना में प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अटेरना निवासी जमशेद की बेटी फरजाना ने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। परिजन फरजाना के प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे।

बुधवार को फरजाना गांव की गली से गुजर रही थी। डाकघर के सामने अज्ञात युवकों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

फरजाना की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।