मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। गांव कुतुबपुर में छेड़छाड़ के मुकदमे में फैसला न करने पर आरोपी पक्ष ने पीडि़ता युवती और उसकी मां पर लाठी डंडों और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में युवती बेहोश हो गई, जबकि उसकी मां फरजाना (47) फावड़ा लगने पर घायल हो गई। घायल की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।
युवती के अनुसार, वर्ष 2021 में आरोपी बिटटू ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों पक्षों में तभी से रंजिश बनी हुई है। आरोप हैं कि उन पर लगातार मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार की शाम वह और उसकी मां गोबर डालकर घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी पक्ष के पप्पू, मन्नू, तैयब व सरताज ने घेरकर लाठी डंडों व फावड़े से हमला कर दिया।
हमले में वह बेहोश हो गई, जबकि उसकी मां फरजाना फावड़ा लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे तो हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। घायल को जानसठ और बाद में मेरठ मेडिकल ले जाया गया। बुधवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।