बागपत| दोघट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भड़ल दाहा गांव के बीच नहर के पास से उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास 12 किलो गांजा बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दोघट इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भड़ल दाहा गांव के बीच नहर के पास से तीन युवक उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे है। जिससे पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिए। पकड़े गए आरोपी अंकित पुत्र पवन, आर्यन पुत्र सतेंद्र निवासी बड़ौदा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, उमरहयात पुत्र आजम निवासी बल्ला शेरपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा बेचने के लिए लाए थे। पुलिस टीम में एसएसआई नन्द किशोर राजपूत, एसआई नकूल कुमार राठी, चौकी प्रभारी अमरदीप सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।+