मोरना (मुजफ्फरनगर)। शुकतीर्थ की शिवधाम कॉलोनी में मकान की कच्ची छत गिरने से हलवाई की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने छत का मलबा हटाकर मृतक के शव को बाहर निकाला।
थाना क्षेत्र में शिव धाम के पीछे हरीश त्यागी के प्लॉट में कच्ची छत का मकान बना हुआ है। बिजनौर कोतवाली क्षेत्र गांव मुदफरा निवासी 22 वर्षीय मनोज पुत्र तेजपाल सैनी यहां रहकर हलवाई का कार्य करता था। शाम के समय कच्ची छत गिरने से हलवाई मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। कड़ी मशक्कत कर मलबा हटाकर शव बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।