मुजफ्फरनगर। शांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के विरोध में एक दिन का उपवास रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर मणिपुर में शांति बहाली की मांग की।

कलक्ट्रेट में धरने पर शांति सेना के अध्यक्ष मनेश गुप्ता ने कहा कि मणिपुर में तीन मई से कुकी और मैतेई समुदाय में लगातार हिंसा हो रही है। 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 50 हजार से अधिक घायल हैं। 400 से अधिक राहत शिविर खुल चुके हैं। 60 हजार से अधिक निराश्रित बच्चे और महिलाएं राहत शिविरों में रह रहे हैं। भारत सरकार के मंत्री का मकान जलाया जा चुका है। पुलिस से 4500 बंदूकें और पांच हजार कारतूस लूटे जा चुके हैं। हिंसा और पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शांति सेना की सैकड़ों महिलाओं ने उपवास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि मणिपुर में सभी पक्षों से बातचीत कर हिंसा रोकी जाए। कानून का कठोरता से पालन किया जाए। मणिपुर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। पीड़ित परिवारों को बिना किसी भेदभाव के सुरक्षा एवं मुआवजा दिया जाए। उपवास में सरोज, अनारकली, ओमवती, केला, जोगेंद्री, सुखबीरी, बबली, राजेश्वरी, रोबिन, मोनिका, सुमित्रा, बिन्नो, प्रमिता, मोकिा, कुसुम आदि शामिल रही।

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज के कार्यक्रम को लाइव देखा गया।

प्रयागराज में भूमाफिया से खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं। इन आवासों के आवंटन के कार्यक्रम को सभी जिलों में लाइव दिखाया गया। एमडीएम में कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।