बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। देर रात फुगाना गांव के फ्लाईओवर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

शामली जनपद के गांव लांक का रहने वाला टिंकू सिंह (26) पुत्र सुनील अपने साथी अंकुर (28) पुत्र संजय निवासी निरपुड़ा जनपद बागपत के साथ शुक्रवार को देर रात गांव भौराकलां से निरपुड़ा जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक इनोवा कार से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टिंकू की मौके पर मौत हो गई।

मौकपिर पहुंची पुलिस ने टिंकू को अचेत अवस्था में तथा अंकुर को घायल अवस्था में कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने टिंकू को मृत घोषित कर दिया। घायल अवस्था में अंकुर को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने टिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट मृतक टिंकू सिंह के चाचा अनिल कुमार अज्ञात में दर्ज करवाई है।