मुजफ्फरनगर। गांव समौली में नई नवेली दुल्हन द्वारा ससुरालियों को नशीली चाय पिलाकर लाखों रुपयों के जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी दुल्हन सहित तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार का आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, सोने की एक चेन और कपड़े का थैला बरामद किया।
थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया कि 26 जून को क्षेत्र के गांव समौली निवासी विकास पुत्र जगपाल की शादी उत्तराखंड के पौड़ी थाना क्षेत्र के गांव पोरवड़ा निवासी गौरी पुत्री राजेंद्र के साथ हुई थी। शादी के अगले दिन नई गौरी ने घर के सभी लोगों को नशीली चाय पिला दी। जिससे सभी लोग बेहोश हो गए। इसी बीच गौरी घर से करीब सात लाख रुपये के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई थी। घटना के संबंध में दूल्हे विकास के पिता जगपाल पुत्र बलजीत ने बुढ़ाना निवासी सोनू, गौरी तथा कुरथल निवासी डॉ. राजकुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी थीं।

रविवार को इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं गीता पत्नी राजपाल एवं पल्लवी पुत्री रोहताश निवासी नगीना, पूनम पत्नी राजेंद्र निवासी नजीबाबाद एवं बुढ़ाना निवासी सोनू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए उक्त आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, सोने की एक चेन तथा एक कपड़ों का बड़ा थैला बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पल्लवी नाम बदलकर शादियां कर रही थीं।

पुलिस के अनुसार पल्लवी के पिता रोहताश ने शादी खतौली में करने की बात कही। खतौली के एक मंदिर में शादी कराई गई। शादी के बाद विकास और उसके व परिजन पल्लवी उर्फ गौरी को समौली ले गए। जबकि पल्ल्वी के अन्य साथी घर जाने की बजाय खतौली में ही रुके रहे। जैसे ही पल्लवी ने वारदात तो अंजाम दिया। खतौली से तुरंत उसके साथी गाड़ी लेकर समौली पहुंचे और सामान लेकर फरार हो गए।

पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने बताया कि वह बिजनौर में मजदूरी करता था। इसी बीच उसकी मुलाकात नजीबाबाद निवासी पूनम पत्नी राजेंद्र से हुई। पूनम ने उसे कहा कि वह जरूरतमंद लोगों की शादियां करा देती है और इसके बाद नई नवेली दुल्हन घरवालों को नकदी जेवर आदि लूट कर फरार हो जाती है और लूट के सामान को वह आपस में बांट लेते हैं। सोनू ने समौली निवासी बिजेंद्र पुत्र जगपाल से संपर्क किया। बिजेंद्र ने सोनू से अपने छोटे भाई विकास की शादी कराने की बात की। पूनम ने सोनू को अपने अन्य साथी गीता पत्नी राजपाल एवं पल्लवी पुत्री रोहताश निवासी कस्बा नगीना और कुरथल निवासी डॉ. राजकुमार से मिलवाया। तीनों ने धोखाधड़ी कर 26 जून को विकास की शादी पल्लवी से करा दी थी। जब गौरी बनी पल्लवी सामान लूट लाई तो उन्होंने आपस में बांट लिया।