मुजफ्फरनगर। प्रयागराज व सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी ट्रेन के अलावा हरिद्वार बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन रविवार को रद्द रही। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

रविवार का दिन ट्रेन यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा। सुबह प्रयागराज से सहारनपुर व शाम को सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी ट्रेन रद्द रही। सहारनपुर जाने के लिए सुबह ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्री मांगेराम बंसल का कहना था कि उन्हें नौचंदी ट्रेन से सहारनपुर जाना था, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन के रद्द रहने का पता चला। इसके अलावा रविवार को वाया मुजफ्फरनगर हरिद्वार से बड़ोदरा जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी रद्द रही।

मुरादाबाद मंडल में रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण इन ट्रेनों का रद्द रहना बताया जा रहा है। इन ट्रेनों के रद्द रहने के कारण यात्रियों को रोडवेज बस में सफर करना पड़ा।