मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नावला कट के पास आज सुबह एक डंपर तथा ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में हरिद्वार से कांवड लाने जा रहे शिवभक्तों के लिए डीजे की व्यवस्था करने जा रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर में भयंकर हादसा, कावड़ियों के लिए डीजे लेकर जा रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, मचा कोहराम @Uppolice @muzafarnagarpol #muzaffarnagar #kanwaryatra pic.twitter.com/0Pnf1R7dBR
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 3, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र मे नावला कोठी के पास एक डंपर तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में हरिद्वार से कांवड लेने जा रहे शिवभक्तों के लिए डीजे की व्यवस्था करने जा रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में डीजे वाले तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 10 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान मोदीनगर निवासी अजय, रोहित और अनमोल के रूप में हुई है।