सहारनपुर/मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के कातिलाना हमले में घायल होने के बाद उनका हाल जानने के लिए लगातार दिग्गज नेताओं का पहुंचना जारी है।

मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा भी उनका हाल जानने के लिए सहारनपुर के छुटमलपुर पहुंचे तथा चन्द्रशेखर आजाद से मिलकर उनकी खैरियत जानी।

आसपा सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद से मिलकर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि मौजूदा हालात में दलित वंचित अल्पसंख्यको पिछडो से भेदभाव अत्याचार की नीति एक समान है उसी का परिणाम चन्द्रशेखर आजाद पर हमला है।

उन्होंने कहा कि वह विधान परिषद, विधानसभा व लोकसभा तीनो सदन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन ऐसे हालात कभी नही देखने को मिले। पूर्व सांसद कादिर राणा ने भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को आश्वस्त किया कि वह हमले के मुद्दे पर उनके हर निर्णय में उनके साथ है।