मुजफ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा शिव चौक से लेकर बुढाना तक की आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आज शिव चौक से लेकर बुढाना तक की आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे किनौनी, बुढाना बाईपास, हरसौली, शाहपुर मॉडल शॉप व अन्य दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर,कैमरे के संचालन की स्थिति, कयू आर कोड की स्कैनिंग आदि को देखा गया, पायी गयी कमियों पर संबंधित को दिशा निर्देश भी दिया गया। हरसौली एवम शाहपुर में स्थित दुकानों का गोपनीय टेस्ट परचेज भी जिला आबकारी अधिकारी द्वारा करवाया गया। मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर होते पाया गया।

बजाज सुगर मिल बुढाना का निरीक्षण किया गया वहाँ पर मिल के अधिकारियों एवं ओएसिस के डिस्ट्रिक्ट इंजनियर के साथ बैठक किया गया। वापसी के दौरान काँवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों का निरीक्षण भी किया गया।