मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर में 25, शामली में 11 और सहारनपुर में 40 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। मुजफ्फरनगर में 202 और शामली में 26 शिविर लगेंगे, जिनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है।

सरकारी सूत्रों का दावा है कि हरिद्वार और गोमुख से करीब चार से पांच करोड़ कांवडिय़े जल उठाएंगे। इस बार यात्रा में पुलिस कांवडिय़ों की आईडी देखकर हरिद्वार में एंट्री देगी। डीजे पर बजने वाले सॉन्ग को भी पुलिस तय करेगी। ड्रोन से पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी । उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अफसरों द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। परिवहन निगम ने दिल्ली, अंबाला, जगाधरी, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, खतौली आदि स्थानों से कांवडिय़ों को हरिद्वार व ऋषिकेश ले जाने के लिए 455 अतिरिक्त बसें शुरू कर दी हैं। इनमें सहारनपुर डिपो की 161, मुजफ्फरनगर की 137, छुटमलपुर की 74 और खतौली डिपो की 83 बसें शामिल हैं। सभी बसें ऑन रोड रहेंगी। यहीं नहीं कांवडिय़ों के लिए 24 घंटे रोडवेज बसों का संचालन होगा।