खतौली। रालोद के टिकट पर चुनाव लड़कर चेयरमैन बने हाजी शाहनवाज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर विकास विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शासन ने 15 दिन में जवाब मांगा है।

नगर पालिका के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के जाति प्रमाण पत्र को चुनाव के बाद दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी ने चुनौती दी थी। चेयरमैन ने खुद को कलाल जाति से बताते हुए पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र प्राप्त किया था, जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि हाजी शाहनवाज पिछड़ा वर्ग से नहीं, बल्कि शेख समाज से हैं, जो अगड़ी जाति में आता है। शिकायत पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने जांच कराई थी।

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की जांच में जाति प्रमाणपत्र गलत पाया गया था। मामला लखनऊ तक पहुंचा। नगर विकास विभाग ने चेयरमैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्धारित समय में अगर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो यह मान लिया जाएगा कि चेयरमैन को अपने जवाब में कुछ नहीं कहना है।

मुजफ्फरनगर। खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज को पद से हटाने के लिए दाखिल याचिका को जिला जज ने स्वीकार कर लिया है। चेयरमैन शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र पहले ही निरस्त हो चुका है। प्रकरण में दो अगस्त को सुनवाई होगी। खतौली के निकाय चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कृष्णपाल ने जिला जज चवन प्रकाश की अदालत में याचिका दाखिल की है। उनका कहना है कि शाहनवाज को चेयरमैन पद से अयोग्य करार दिया जाएं। कृष्णपाल के अधिवक्ता तेगबहादुर सैनी ने बताया कि न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अब दो अगस्त की तारीख लगाई गई है।