मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड पर आज सुबह मकान की कच्ची छत गिरने के कारण उसके मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए, जिसके कारण परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड पर वार्ड संख्या 8 के मौहल्ला न्याजूपुरा में एक परिवार के लिए बारिश मुसीबत बनकर टूटी। बताया जा रहा है कि अलीहसन के मकान की कच्ची छत बारिश के कारण गिर पडी। हादसे में परिवार के बाकि सदस्य तो बच गए लेकिन दो बच्चे मलबे के नीचे दब गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे। लोगों ने मलबा हटाकर दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि हादसे में बच्चों के चोटिल होने की सूचना है। हादसे में कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।