छपार (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-दून हाईवे के किनारे बरला में लगे सेवा शिविर में कांवडि़यों ने हंगामा किया। कांवडिय़ों का कहना था कि हड्डी फेंकी गई है। पुलिस-प्रशासन और शिविर संचालकों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया। संचालकों का कहना है कि प्लास्टिक का टुकड़ा पड़ा हुआ था, जिसे कांवडिय़ों ने हड्डी समझ लिया।

बरला में बुधवार रात कांवडि़यों की एक टोली शिविर में रूकी हुई थी। इस दौरान कांवडि़यों ने शिविर के पास हड्डी पड़ी होने की बात कहते हुए हंगामा किया। हाईवे पर भी जाम लगाने का प्रयास किया। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ मौके पहुंचे और कांवडि़यों को शांत किया।

पुलिस ने जांच की तो बताए गए स्थान पर कोई हड्डी नहीं मिली। इसके बाद कांवडि़ए शांत हुए और गंतव्य की ओर रवाना हो गए। शिविर प्रबंधक गुलाब सिंह ने बताया कि प्लास्टिक पड़ी हुई थी, जिसे कांवडि़यों ने हड्डी समझकर विरोध जताया था। जांच के बाद कांवडि़ए संतुष्ट होकर गंतव्य की ओर चले गए।