मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड में घटना से मुकर गए गवाह को सीबीआई दोबारा अदालत में पेश करेगी। सीबीआई के प्रार्थना पत्र को अदालत ने स्वीकृत कर लिया है। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात में प्रकरण की सुनवाई हुई। गवाही के लिए 17 जुलाई की तिथि तय की गई है। उधर, वारदात के दिन ट्रक लेकर गुजर रहे सूबेदार ने अदालत में गवाही दी।
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह और जोगेंद्र गोयल ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने प्रकरण की सुनवाई की। सीबीआई ने सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी की पत्रावली में 81 वर्षीय बुजुर्ग सेवानिवृत्त सूबेदार को सीबीआई ने अदालत में पेश किया। वारदात के समय सूबेदार ट्रक लेकर गुजर रहा था।
उधर, सीबीआई ने वारदात का समर्थन नहीं करने वाले गवाह को दोबारा अदालत में लाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। अदालत ने इस प्रार्थना पत्र को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तिथि तय की गई है।