मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के मोहल्ला रामपुरी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पति सहित पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव माछरा निवासी बाबूराम वर्मा ने अपनी बेटी शगुन की शादी सात माह पहले यहां शहर कोतवाली के मोहल्ला रामपुरी निवासी सौरभ वर्मा के साथ की थी। शुक्रवार देर शाम शगुन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह पता चलने पर मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तब सूचना देने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतका के पिता बाबू राम ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी बेटी की शादी को सात माह ही हुए है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान किया जाता था। शुक्रवार शाम उन्हें फोन पर बेटी के बीमार होने की सूचना दी गई। कुछ ही देर बाद शगुन की मौत की सूचना दी गई। बाबूराम ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सौरभ वर्मा, ससुर गौतम, सास कुसुम, ननद साक्षी और सलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। इसके अलावा शहर कोतवाली के मोहल्ला रामलीला टीला निवासी सुरेशपाल सैनी को दहेज हत्या केे आरोप में गिरफ्तार किया गया।