भोपा (मुजफ्फरनगर)। एक सप्ताह पूर्व हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दिल्ली के कांवड़िए की तलाश में उनके साथी अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान भोपा पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस प्रशासन व गोताखोरों से जानकारी भी की।

दिल्ली के उत्तम नगर निवासी भूषण गिरी (21 ) अपने लगभग दो दर्जन साथियों के साथ आठ दिन पूर्व हरिद्वार में जल लेने के लिए गया था। उसी दौरान वह विष्णु घाट पर नहाते समय पानी की तेज धार में बह गया। उसके कांवड़ियां साथी हाईवे मार्ग से ना जाकर चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग से अपनी कांवड़ यात्रा को गंतव्य की ओर ले जा रहे है ताकि कहीं गंग नहर में उनके साथी मिल जाए। शनिवार शाम आधा दर्जन दिल्ली के कांवड़ियां संजू श्रीवास्तव, पीयष, राकेश , सोनू, हिमांशु आदि भोपा गंग नहर कांवड़ सेवा शिविर के निकट पहुंचे। वहां मौजूद गोताखोरों,पुलिस प्रशासन के लोगोंए आम लोगों को उन्होंने गंगा में डूबे साथी भूषण गिरी का हुलिया बताया। उन्होंने बताया कि उसके दोनों हाथों पर टैटू बने हुए हैं।