मुजफ्फरनगर। भोकरहेड़ी में पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी के जाने से इनकार करने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। ससुराल वालो ने आनन फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की ।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला निवासी युवक की शादी 5 वर्ष पहले भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में व्यक्ति की बेटी से हुई थी। पति पत्नी की बीच आपसी विवाद के चलते कुछ समय से उसकी पत्नी अपने मायके भोकरहेड़ी आयी हुई थी। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया जंहा उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसपर पत्नी ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए पति ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उसे मोरना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है