मुजफ्फरनगर। गांव पीपलशाह में शुक्रवार शाम वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वृद्ध के भतीजों ने अचानक तबीयत खराब होने से मौत होने का दावा किया, जबकि उसकी तीन बेटियों ने भतीजों पर ही पैतृक संपत्ति के लिए उनकी हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलशाह निवासी इलमचंद (90) के परिवार में केवल पत्नी और तीन विवाहित बेटियां हैं। वृद्ध की करोड़ों कीमत की पैतृक संपत्ति को लेकर उसकी बेटियों व भतीजों में विवाद चल रहा था। कई बार संपत्ति की रजिस्ट्री कराने को लेकर सदर तहसील में दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ। गत दस जून को भतीजों ने वृद्ध की जमीन का बैनामा सदर तहसील में अपने नाम करा लिया था। इस दौरान भी वृद्ध की तीनों बेटियों ने जमकर हंगामा किया था, लेकिन पुलिस-प्रशासन चुप्पी साधे रहा।
तीनों बेटियों ने सिविल कोर्ट में इसे लेकर वाद भी दायर किया हुआ है। शुक्रवार शाम वृद्ध इलमचंद को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की सूचना पर उसकी तीनों बेटियों ने पैतृक संपत्ति हड़पने के बाद भतीजों पर जहर देकर व गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। वहीं, भतीजों का दावा है कि वृद्ध दो अक्तूबर को भंडारा करने गुरुकुल नारसन जा रहे थे। रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हुई है। विवाद देखते हुए पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। सीओ शरदचंद्र का कहना है कि शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।