मुजफ्फरनगर। गर्मी से राहत लेकर आई बारिश आज अलसुबह मुजफ्फरनगर के एक परिवार पर कहर बनकर टूट गई। बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में पति भी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीडित परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढे तीन बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला न्याजूपुरा में भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबने से उसके नीचे सो रही कविता नामक महिला और उसकी छह साल की बेटी मानसी की मौत हो गई। घटना में कविता का पति अक्षय कुमार घायल हो गया।

घटना की सूचना पाकर एसडीएम सदर परमानंद झा, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, जबकि घायल अक्षय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस बीच एसडीएम सदर ने मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। हादसे में मां-बेटी की मौत के बाद परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में शोक व्याप्त है।