मुजफ्फरनगर। सहारनपुर-अंबाला के बीच नदी व दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को सात ट्रेनें रद्द रहीं। इसके बावजूद सहारनपुर दिल्ली के बीच एक दर्जन ट्रेनों का इसी मार्ग पर संचालन हुआ हैं।
रविवार को सहारनपुर-अंबाला के बीच टिंगरी नदी व दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर उसमें सवार यात्रियों को दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से सहारनपुर भेजा गया था। सोमवार को सहारनपुर से अंबाला वाया मुजफ्फरनगर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
वहीं, सहारनपुर से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, हरिद्वार से सहारनपुर व वाया मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली पहुंची कांवड़ स्पेशल ट्रेन, सहारनपुर से पुरानी दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून से आनंद विहार वंदेभारत, नौंचदी, अहमदाबाद एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन इस मार्ग से अपनी मंजिल के लिए रवाना हुईं। उधर, रद्द रहने वाली ट्रेनों के यात्रा करने वाले यात्री सोमवार को ज्यादा संख्या में रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे।
रविवार को तीन ट्रेनों के रद्द रहने के बाद सोमवार को सात ट्रेन रद्द रहीं जबकि सहारनपुर व दिल्ली के बीच चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन जारी रहा। -अशोक यादव, रेलवे स्टेशन प्रभारी।