मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर पूरी तरह से शिवमय हो चुका है। प्रतिदिन लाखों कांवड़ यात्री गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। देर रात मुजफ्फरनगर शिव चौक पहुंचे भोले के अनोखे भक्त ने गले में सांपो की माला डालकर करतब दिखाया। 8 साल से भोले की भक्ति में लीन अमित नाम का यह कांवड़िया जहरीले सांपों से खेलता आ रहा है। गले में सांपो की माला डाल अमित ने हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी।
श्रावण मास लगते ही मुजफ्फरनगर में बम-बम के जयघोष के साथ लाखों कांवड़िया प्रतिदिन प्रवेश कर रहे हैं। भूराहैडी चेक पोस्ट से लेकर मेरठ और शामली की सीमाओं तक सड़क पर सिर्फ भोले के भक्त नजर आते हैं। भगवान भोलेनाथ की भक्ति में चूर कांवड़ियों को मार्ग में आने वाली दिक्कतों का भी कोई भान नहीं है। मंगलवार देर रात डीजे की थाप पर जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाते मेरठ का अमित कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर बढ़ा।
शिव चौक पर भगवान भोलेनाथ के वेश में अमित ने बताया कि वह भोले की भक्ति में लीन है। इसलिए पिछले 8 सालों से जहरीले सांपों के साथ खेल रहा है। उसे महादेव से प्यार है इसलिए जहरीले सांप उसके गले की माला बने हुए हैं। बताया कि उसे सांपों से इसलिए डर नहीं लगता कि वह भी भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं।
अमित ने बताया कि वह पहली बार कांवड़ लेकर आ रहा है। उसने अपने सांपों के साथ ही हरिद्वार से गंगाजल उठाया है। वह मेरठ जाकर जल चढाएगा। अमित ने बताया कि भोले की भक्ति में लीन उसे ख्याल ही नहीं रहता कि सांप जहरीले हैं। यह महादेव का ही प्रताप है कि उसे सांप काटते ही नहीं।