(मुजफ्फरनगर)। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडि़यों की बाइकें दिल्ली-दून हाईवे पर आपस में टकरा गई। हादसे में पानीपत के कांवडि़ये की मौत हो गई। मृतक कांवड़िये के साथी ने गांव के ही युवक पर बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

हरियाणा के पानीपत जनपद के थाना समालखा क्षेत्र के गांव बुरसैन निवासी राजेंद्र ने बताया कि गांव के ही युवक बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रह थे। शुक्रवार रात सिसौना कट पर साथ चल रहे गांव के ही राजेश ने अपनी बाइक से दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा साहिल (25) पुत्र बलराज गिरकर गंभीर घायल हो गया।

के घायल होने की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शनिवार को उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।