मुजफ्फरनगर। नई मण्डी में सनसनीखेज डकैती की वारदात का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया हैै। इस मामले में पुलिस ने नोएडा एसटीएफ के साथ मिलकर पर्दाफाश करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस डकैती में गुड व्यापारी के घर से लूटे गये 20 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किये हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार नई मंडी के घेरखत्ती में गुड़ कारोबारी राहुल गोयल पुत्र नंदकिशोर गोयल के घर बीते रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात बदमाशों ने परिवार के लोगों को रिवाल्वर की नोंक पर लेकर अलमारी व अन्य सामान खंगाल दिया था। वारदात के लिए सेंट्रो कार से पहुंचे पांच बदमाश गुड़ व्यापारी के घर में घुसकर अलमारी में रखी ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी नई मंडी पुलिस को करीब दो घंटे बाद दी गर्ठ थी, जिसके बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया था। पुलिस पर इस वारदात को जल्द खोलने और लूटी की रकम तथा जेवरात को बरामद करने के लिए दबाव बना हुआ था। आज रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि 26 सितम्बर 2021 को थानाक्षेत्र नई मण्डी में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मे घुसकर तमंचे के बल पर लूट/डैकती की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज थाना नई मण्डी पुलिस व एसटीएफ नोएडा द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुशान्त उर्फ लम्बू सहगल पुत्र विजय निवासी राजगढ़ कालोनी थाना गांधी नगर दिल्ली। तुषार कश्यप पुत्र सन्दीप निवासी भरतीया कालोनी मुजफ्फरनगर। प्रवीन पाल पुत्र शिवानन्द निवासी न्यू फ्रैन्डस कालोनी थाना कविनगर गाजियाबाद। सोनू पुत्र प्रवेश निवासी रामगंज चौराहा बस स्टैण्ड थाना इटावा जनपद इटावा हाल पता- मौहल्ला खुरैजी परवाना रोड गीता कालोनी दिल्ली। शाहरूख पठान पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला मण्डी चिन्देडी रोड थाना बुढाना और दीपक त्यागी उर्फ काला पुत्र मदन त्यागी निवासी कोताना थाना बडौत बागपत हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों से गुड व्यापारी के घर डाली गई डकैती के दौरान लूटे गये रुपयों में से 12 लाख रूपये नकद के साथ ही 03 गले के हार, 02 अदद अंगूठी, 04 पीस कान के टोप्स भी बरामद किये हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा बदमाशों से बरामद सभी माल उपरोक्त लूट के मुकदमे से संबंधित है, जो 80 प्रतिशत बरामदगी है, बरामद आभूषण की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही बदमाशों ने पुलिस टीम द्वारा 03 तंमचे मय 06 जिन्दा कारतूस, 03 नाजायज चाकू, लूट में प्रयुक्त गाड़ी सैन्ट्रो व मोटर साइकिल भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुशान्त उर्फ लम्बू के विरु( दिल्ली व मुजफ्फरनगर में चोरी, लूट, गैगस्टर आदि धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।