मुजफ्फरनगर। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आई बाढ़ के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों चरथावल, पुरकाजी, मोरना, शाहपुर, जानसठ, बुढ़ाना के क्षेत्रों में शिविर लगाए गए हैं। यहां मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट और एएनएम की तैनाती की गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में बाढ़ के चलते लोगों के घरों और खेतों में जलभराव की स्थिति हो गई है। ऐसे में बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी भेजा गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाए गए हैं। चरथावल क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा, न्यामु, कसौली और दूधली के अलावा बघरा क्षेत्र के धौलरी, अटाला, पुरकाजी के शेरपुर, भसाली, खेड़की, हुसैनपुर, मोरना क्षेत्र के मजलिसपुर तोफिर, महाराजनगर, सीताबपुरी, खैरनगर, खैरगढ़, शाहपुर के सदरुद्दीन नगर, जानसठ के चूहापुर, बुढ़ाना के वार्ड 16 और शिकारपुर के अलावा शहर के न्याजुपुरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाढ़ कैंप लगा कर वहां एक एक मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट और एएनएम को तैनात किया गया है। बीमार लोगों को उपचार दिया जा रहा है।