मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पशु कटान फैक्टरी के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्राम मूसा शेरनगर क्षेत्र में लगने जा रही पशु कटान फैक्टरी का विरोध जताया। कहा कि इससे क्षेत्र का वातावरण दूषित होगा।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि ग्राम मूसा शेरनगर क्षेत्र में एक नई पशु कटान फैक्ट्री लगाए जाने की सूचना मिली है। जिसका सभी हिंदू संगठन विरोध करते हैं। इस क्षेत्र में शहरी नगर पालिका के अंतर्गत बहुत बड़ी आवासीय कॉलोनियां बन चुकीं हैं। कई गांव भी इस फैक्टरी के आसपास के क्षेत्रों में हैं। जिनमें लाखों परिवार निवास करते हैं। पांच किलोमीटर के दायरे में कई हॉस्पिटल, स्कूल और मंदिर हैं। जिससे हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर बहुत असर पड़ेगा। सभी ने मांग की है कि इस फैक्टरी काे यहां न लगने दिया जाए। इस मौके पर कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, मुकेश त्यागी, पवन मित्तल,अंशु गर्ग, हरिओम गणपति, अंकुल गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।