मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले के लिए चयनित 23 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रममें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से ही होती है। मरीजों के साथ आपका स्नेहमय व्यवहार औषधि तुल्य कार्य करेगा। सीएम का लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी को पूरा करना है। अभी ऐसी कई एएनएम होगी, जिन्हें इच्छानुसार जगहों पर नियुक्ति नहीं मिली होगी, इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। यह केवल पारदर्शी चयन प्रक्रिया के चलते हुआ है। वह अपना काम ईमानदारी से करें और आगे बढ़ें।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एएनएम का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती मां और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देख भाल करना आपका पुनीत कर्तव्य है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजीव निगम, डॉ. अरविंद पवार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, डीपीएम विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अक्षय शर्मा, रामकुमार शर्मा, लाखन सिंह मौजूद रहें।

किरण देवी, बेबी, सविता, नीरज कुमारी, रीना शर्मा, रजनी शर्मा, पिंकी सैनी, रंजीता रानी, मीनाक्षी देवी, स्वेता चौधरी, रूमा, कविता, रीना धीमान, पारुल देवी, भावना, रजनी, पिंकी रानी, रमा सैनी, अमृता रानी, रूपा, सीमा, विशाखा और दीपा को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।