देवबंद। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए हमले के 20 दिन बाद मंगलवार को गाजियाबाद की फोरेंसिक साईंस लैब टीम ने स्टेट हाईवे पर स्थित घटनास्थल पर हमले का सीन रीक्रिएट किया।

मंगलवार दोपहर लोनिवि गेस्ट के समीप सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर फ्लाईओवर के पिलर नबंर 11-12 के बीच गाजियाबाद से पहुंची एफएसएल टीम ने आसपा प्रमुख चंद्रशेखर पर 28 जून को हुए हमले का सीन रीक्रिएट किया। सीन रीक्रिएट करते समय चंद्रशेखर की वही कार इस्तेमाल की गई, जिसमे घटना के दिन वह मौजूद थे और हमले में घायल हो गए थे। वहीं दूसरी कार में नकली बदमाश बैठाकर नकली हथियारों के साथ घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किया गया। इस दौरान मौके पर देवबंद पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से खडी रही, जबकि सीन रीक्रिएट करने के दौरान किसी को भी सड़क पर आने जाने नहीं दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद सीओ रामकरन सिंह और कोतवाल एचएन सिंह सुरक्षा की दृष्टि से ही मौजूद रहे। टीम के जाने के दौरान सीओ रामकरन सिंह ने सिर्फ इतना ही बताया कि गाजियाबाद से एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर आकर जांच पड़ताल की है।