मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं की यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी क्रय के लिए धनराशि अभिभावकों के खातों में प्रेषित की गई। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
शैक्षिक सत्र 2023-24 में भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं को
धनराशि हस्तानांतरित समारोह का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र कार्यालय बिलासपुर के हॉल में दिखाया गया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र पाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान चन्द्र, जिला समन्वयक रमेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।