मुजफ्फरनगर। जिले में जीएसटी की टीम ने बरनाला रोलिंग मिल में छापामारी की। वहीं, छापामारी के दौरान 2 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई। इस दौरान टीम ने मौके पर ही 70 लाख रुपये जमा कराए। जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में एसआईबी की टीम ने बरनाला रोलिंग मिल में बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार सुबह तक छापामारी की।
बताया गया कि मिल में भारी अनियमितताएं मिलीं। बता दें कि एसआईबी की टीम ने मिल में दो करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। इस दौरान टीम ने मिल से मौके पर 70 लाख रुपये जमा कराए।