बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ गठवाला खाप के गांव के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। फुगाना गांव में रविवार को हुई 36 बिरादरी की पंचायत में निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से घरों में घुसकर वीडियो बनाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बंधक बनाया जाएगा। पंचायत में 21 ग्रामीणों की कमेटी का गठन हुआ। यह कमेटी समस्या के समाधान के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों से मिलेगी।
गांव फुगाना में पट्टी भीतरवाल थाने वाली चौपाल में रविवार को फुगाना, खेड़ामस्तान और करौदा महाजन गांव की 36 बिरादरी की पंचायत का आयोजन हुआ। इसमें विद्युत निगम की ओर से बिजली चोरी के गलत मुकदमों में फंसाने का मुद्दा छाया रहा। पूर्व प्रधान चौधरी थाम सिंह ने कहा कि विद्युत कर्मचारी अवैध रूप से किसी भी समय घर में घुसकर वीडियो बनाते है। बिजली चोरी करने के आरोप में नोटिस देकर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जाता है।
चौधरी मुकेश मलिक ने बताया कि जिस ग्रामीण के घर में एसी आदि भी नहीं लगे है, किसी अन्य ग्रामीण की वीडियो के आधार पर उसे नोटिस देकर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जाता है। सुविधा शुल्क मांगते है। पूर्व प्रधान मोनू मलिक ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सबकी सहमति से पंचायत में निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से घरों में घुसकर वीडियो बनाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बंधक बनाया जाएगा। पंचायत में 21 ग्रामीणों की कमेटी का गठन हुआ। यह कमेटी समस्या के समाधान के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों से मिलेगी। इस मौके पर कुलदीप, सत्यप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, सहदेव, जगपाल सिंह, पिंटू, रामकिशन, यशपाल, देवेन्द्र सिंह, सुरेश पाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार केम ने बताया कि फुगाना फीडर पर 75 प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। बिजली की चोरी पकड़े जाने पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे भी पंजीकृत होंगे। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा।