मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। बजाज चीनी मिल भैसाना द्वारा दी गई भुगतान सूची के अनुसार किसानों को भुगतान न मिलने से धरने पर बैठे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए किसानों ने गन्ना विभाग कार्यालय पर ताला लगा दिया। सभी किसान मुख्य द्वार से उठकर चीनी मिल के प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठ गए। किसानों ने आरोप लगाया कि इस माह का अब तक का 13 करोड़ रुपये भुगतान कम दिया गया है।

गन्ने के भुगतान सहित विभिन्न 10 समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ता 30 मई से बजाज चीनी मिल भैंसाना के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान अनेक बार चीनी मिल के प्रशासनिक अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने धरनास्थल पर प्रति माह किए जाने वाले भुगतान की सूची किसानों को दी थी। जुलाई महीने का अब तक का 13 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिल के अधिकारियों ने रोक लिया। नाराज किसानों ने सोमवार को मिल के गन्ना विभाग के कार्यालय पर ताला लगा दिया और मिल के प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलते ही जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया तथा गन्ना समिति के सचिव बीके राय, चीनी मिल के उपाध्यक्ष जेबी तोमर सहित अन्य अधिकारी भी किसानों के बीच पहुंचे। जुलाई का 13 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान रोकने को लेकर अधिकारियों व किसानों के बीच घंटों वार्ता हुई। लेकिन वार्ता विफल रही। किसानों ने चेतावनी दी कि उन्हें इस माह का अब तक का पूर्ण भुगतान चाहिए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार, पूर्व प्रधान विकास त्यागी, तैमूर राणा, सुधीर सहरावत, सकुल सहरावत, विपिन, चरण सिंह, बिजेन्द्र, राजबीर, बबलू, धीर सिंह, प्रवीन्द्र, फेरु सिंह, अनिल सैनी, सुमित, कंवरपाल व कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।