मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी में पंकज (45) पुत्र राजवीर की घेर में सोते समय सिर कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार रात किसान पंकज अपने पिता राजबीर के साथ घेर में सोया हुआ था। सुबह लगभग पांच बजे राजवीर सोकर उठा तो उसने पंकज को मृत हालत में पड़ा देखा। सिर में चोट लगी थी।
मुजफ्फरनगर में गेर में सोते किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या, फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसर @Uppolice @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/GiMAcklpme
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 25, 2023
राजवीर के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ खतौली डॉ रवि शंकर मंसूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।