तितावी। गांव करवाड़ा में मंगलवार की सुबह एक युवक ने झाडू लगा रही युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
गांव करवाड़ा निवासी सुप्रिया पुत्री नरेंद्र मंगलवार की सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। पास में ही रहने वाला युवक गौतम उर्फ पोटा बैठा हुआ था। युवती ने उसे उठ कर जाने को कहा। इससे नाराज होकर युवक ने तमंचे से युवती को गोली मार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी तमंचा भी मौके पर छोड़ गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने युवती की मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेयी और थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना हैं कि युवती को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया हैं। अभी घटना की तहरीर नहीं आई हैं।
मुजफ्फरनगर। जिला जज चवन प्रकाश ने जिला कारागार में पाकशाला, अस्पताल, पुरुष बैरक तथा अल्प व्यस्क बैरक का निरीक्षण किया। बंदियों को संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी दी। कहा कि बंदी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर और वाहृय न्यायालय बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। 12 अगस्त को चेक सम्बन्धी मामलों का निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली में मखियाली निवासी अमजद ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका भाई असलम अपने दोस्त के साथ विश्वकर्मा चौक पर बर्थ डे पार्टी मना रहा था। तभी अंशुल, सत्यम, नीशू सहित आठ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
–