मुजफ्फरनगर। अंजुमन दुआ ए जेहरा की ओर से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। हिंदू संगठनों की चेतावनी को देखते हुए शिव चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। मूर्ति के पीछे से जुलूस निकाला गया। हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता ने शिव मूर्ति पर घंटा बजाने की कोशिश, जिसे पुलिस ने रोक दिया।

बुधवार को इमाम बारगाह सालिक हुसैन मोतीमहल से मजलिस के बाद जुलजना और अलम बरामद हुए। जुलूस गढ़ी गोरवान, होज वाली मस्जिद, मोती महल, सर्राफा बाजार, लोहिया बाजार, खालापार, भगत सिंह रोड और शिव चौक से होते हुए देर रात मोती पहल पहुंचा। जुलूस के दौरान शिव चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पिछले दिनों हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा था कि जुलूस को शिव मूर्ति के सामने से नहीं गुजारा जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई थी।