मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर पीनना में बाईपास पर अंडरपास नहीं बनाए जाने से नाराज क्षेत्र के दस से अधिक गांव के लोगों ने पंचायत की। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि समस्या का समाधान होने तक हाईवे पर काम नहीं होने देंगे। सर्विस रोड बनना चाहिए। बाईपास गलत तरीके से बनाया गया है, जिससे पीनना गांव के किसानों के साथ हादसे हो रहे हैं।

बृहस्पतिवार को बाईपास पर पीनना में समस्या को लेकर पंचायत बुलाई गई। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि बाईपास के गलत निर्माण के चलते अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। पानीपत-खटीमा हाईवे पर पीनना और बघरा बाईपास पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एनएचएआई की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है। किसानों के खेतों और गांवों में जाने के रास्ते नहीं है। फ्लाईओवर या अंडरपास किसानों की सुविधा के लिए बनाया जाना चाहिए।