मुजफ्फरनगर। अपराध पर नियंत्रण न कर पाने में भोपा और मंसूरपुर थाना प्रभारी पर एसएसपी संजीव सुमन की गाज गिरी हैं। भोपा थाना प्रभारी को निलंबित और मंसूरपुर एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं। उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच से राजीव कुमार को भोपा और बेगराजपुर चौकी प्रभारी अखिल चौधरी को मंसूरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया हैं।
लंबे समय से भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार की शिकायतें एसएसपी तक पहुंच रही थी। एसएसपी गोपनीय रूप से शिकायतों के बारे में जानकारी करा रहे थे। बृहस्पतिवार रात में थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही भोपा के गांव सिकंदरपुर में प्रधान के घर फायरिंग प्रकरण में सामने आई। उन्होंने निहत्थे पुलिसकर्मियों को प्रधान के घर सुरक्षा में भेज दिया था।
इतना ही नहीं, इस बड़ी घटना के बारे में थाना प्रभारी ने एसएसपी को जानकारी देना भी उचित नहीं समझा। इसके अलावा मंसूरपुर थाना प्रभारी रोजंत त्यागी के बड़ी घटनाओं पर मौके पर न जाने की शिकायत एसएसपी को मिली थी। इसी के चलते एसएसपी ने दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि थाना प्रभारियों की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।