वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला होना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त पर होगी। वहीं एक हार के बाद कैरेबियाई टीम निर्णायक मुकाबले में जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उरेगी।
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के साथ कुछ टिप्स शेयर करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल किया था। इस दौरान 115 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की।
Virat Kohli talking to Brandon King after the first ODI match & giving advice to him.
Nice gesture from King Kohli. pic.twitter.com/RLRkDnZnIj
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 28, 2023
जबकि कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।वीडियो में कोहली विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ कुछ महत्वपूर्ण टीप्स शेयर करते नजर आए। बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पहले वनडे में वेस्टइंडीज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए उल्टा पड़ गया, क्योंकि कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 37 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। दोनों के बीच सात विकेट की साझेदारी देखने को मिली। वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई।