हर साल नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। अगर इन दिनों कुछ खास उपाय कर लिए जाए तो पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है, साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद भी बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र में किचन की कई चीजों का इस्तेमाल समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। लौंग के कुछ उपाय घर में सुख-समृद्धि के साथ-साथ धन का आगमन करा सकते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है। नवरात्रि के दिनों में लौंग के उपाय करना बहुत फलदायी माना जाता है।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रोजाना एक गुलाब के साथ लौंग का एक जोड़ा चढ़ाएं, इससे घर की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और घर में बरकत बनी रहती है।
नवरात्रि के दिनों में घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए रोजाना सुबह लौंग और कपूर का धुआं करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। साथ ही खुशहाली आती है और घर का वातावरण शुद्ध होता है।
नवरात्रि की अष्टमी तिथि को 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर किसी दुर्गा मंदिर में दान कर दें। इससे पति-पत्नी की संबंधों में मधुरता आती है। इसके साथ ही अष्टमी तिथि को मां महागौरी को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ लौंग का एक जोड़ा चढ़ाएं और इसे लाकर अपने बेडरूम में रख लें। दांपत्य जीवन सुखी बना रहेगा।
अगर किसी जातक की शादी में बाधा आ रही है तो नवरात्रि की अष्टमी तिथि को 4 लौंग के साथ हल्दी की 2 गांठ लेकर अपनी मनोकामना कहें। इसके बाद दुर्गा मां के मंदिर में इसे चढ़ा दें। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी।
अगर किसी जातक की नौकरी में बार-बार बाधा आ रही है, तो नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन घर से बाहर निकलते समय एक लौंग को अपने ऊपर से सात बार घुमाकर उस लौंग को मां की तस्वीर के सामने रख दें, इससे नौकरी के योग बनने लगेंगे।