पुरकाजी। पुरकाजी-लक्सर हाइवे पर हो रहे निर्माण कार्य काे शनिवार को भाकियू ने विरोध करते हुए रुकवा दिया। सड़क की ऊंचाई कम करने की मांग की है।
पुरकाजी-लक्सर हाइवे मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। किसानों का कहना है कि सड़क की ऊंचाई काफी रखी गई है। इससे ना तो भैंसा बग्गी और ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ पाएंगे और दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहेगी। किसानों ने सड़क की ऊंचाई कम करने की मांग की है।
इसका भाकियू ने किसानों के साथ तीन दिन पूर्व बृहस्पतिवार को भी विरोध किया गया था। एसडीएम सदर को भी एक ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई थी। समस्या का समाधान नहीं होने पर शनिवार को भाकियू युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा व पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मोनु पंवार ने दर्जनों किसानों के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बिट्टू राठी, राजा गुर्जर, नेतराम, शशि गुज्जर, अफसर अली, एहसान, ओमकार, शाहनज़र, मुजफ्फर अली, चंद्रपाल, धीर सिंह, महावीर सिंह, डॉ अमित आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।