छपार(मुजफ्फरनगर)। हरिद्वार से आ रही कार में ट्रक ने टक्कर मार दी । इस हादसे में जनपद शामली के गांव किरोड़ी निवासी प्रधान श्रीपाल राठी घायल हो गए जबकि उनके चाचा के बेटे अमित उर्फ गुड्डू की मौत हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है ।
जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी के गांव किरोड़ी निवासी प्रधान श्रीपाल राठी और अमित शनिवार की शाम हरिद्वार से कार में आ रहे थे । छपार क्षेत्र में बरला के पास ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए कार सवार दोनों लोगों को घायल हालत में राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया और घायल श्रीपाल राठी को उपचार दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया था