पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। बारिश और उत्तराखंड से छोड़े जा रहे पानी से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुरकाजी-लक्सर हाइवे पर रपटे पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। मजदूरों के घरों में रहने से आर्थिक परेशानियां बढ़ गई है। किसानों और पशुपालकों के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया है।

सोलानी नदी पूरे उफान पर है। रविवार को लगातार पानी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी रही। किसानों के सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी करोड़ों रुपये की गन्ने, धान और मक्का की फसल बर्बाद हो गई है। गांव रामनगर, रजकल्लापुर, रतनपुरी, शेरपुर नगला, चमारावाला, सुहेली, अलमा वाला, बनारसी वाला, भदौला के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। ग्रामीणों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देविंदर खालसा, गुरमीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, डॉ अमित त्यागी, बलवंत सिंह का कहना है कि क्षेत्र के हालात बेहद खराब हैं। घरों में रखा सामान पानी में खराब हो गया है। मजदूर वर्ग के ग्रामीणों के समक्ष परिवारों के पालन पोषण की समस्या बनी हुई है। सुंदर सिंह, नरेश कुमार, गीता देवी, नेपाल सिंह, रामपाल, करण सिंह, नरेंद्र, मोनू, अमित, कपिल, सचिन, शिवम, रानी देवी का कहना है कि कई दिनों से मजदूरी पर नहीं जाने के कारण परिवार का पालन पोषण ठीक से नहीं हो रहा है।